https://youtu.be/kBo07hD_8fI?si=r2k2Hw_M6uV5BVpH
कल रात करीब 9:30 बजे, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राजधानी काठमांडू स्थित राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में आयोजित गरिमामय समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथग्रहण कार्यक्रम में किसी अन्य मंत्री को शामिल नहीं किया गया। फिलहाल सुशीला कार्की ने अकेले ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।
राजनीतिक घटनाक्रम और पृष्ठभूमि
9 सितंबर 2025 को तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद लगातार तीन दिनों तक राजनीतिक असमंजस की स्थिति बनी रही। अंततः राष्ट्रपति पौडेल ने 12 सितंबर 2025 को सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त करने की घोषणा की।
नेपाल के इतिहास में यह पहला अवसर है जब कोई महिला कार्यकारी प्रमुख बनी हैं। इससे पहले सुशीला कार्की 2016 में नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बन चुकी हैं। न्यायपालिका से राजनीति तक का उनका सफर नेपाल की राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को भी दर्शाता है।
चुनौतीपूर्ण कार्यकाल
काठमांडू पोस्ट के अनुसार, कार्की का कार्यकाल पूरी तरह से अंतरिम प्रकृति का होगा और उनका मुख्य दायित्व आगामी संसदीय चुनावों तक शासन का संचालन करना है।
विशेष बात यह है कि उनके मंत्रिमंडल में अभी तक जनरेशन Z आंदोलन से जुड़े किसी भी चेहरे को शामिल नहीं किया गया है। जबकि नेपाल की नई राजनीति में युवा पीढ़ी का आंदोलन लगातार प्रभावी होता जा रहा है।
जनता और विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया
कार्की की नियुक्ति को नेपाल की जनता ने ऐतिहासिक और प्रगतिशील कदम बताया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि सुशीला कार्की का प्रशासनिक और न्यायिक अनुभव आने वाले संक्रमणकालीन दौर में नेपाल के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। हालांकि, उनके सामने स्थिरता कायम करने, चुनावों की तैयारी करने और विभिन्न दलों को एकजुट रखने जैसी बड़ी चुनौतियाँ भी होंगी।
Reviewed by PSA Live News
on
11:29:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: