ब्लॉग खोजें

लोअर चुटिया में मांँ दुर्गा होगी नाव में सवार के थीम पर पंडाल


रांची।
नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति, लोअर चुटिया, रांँची के संरक्षक श्री राजकुमार महतो ने बताया कि पूजा समिति मांँ जगत जननी के भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर रही है यह जो पूजा पंडाल का थीम हैं इस पंडाल में नाव के प्रारूप की कलाकृति उकेरी नजर आएंगी, पंडाल की ऊंचाई 50 फीट, चौड़ाई 70 फीट, लंबाई 80 फीट में की जा रहा है। इस पंडाल के निर्माण कार्य में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के कारीगर एवं आंतरिक साज सजावट का कार्य पश्चिम बंगाल के अण्डाल से आए कारीगर दिन रात मेहनत पर अंतिम रूप दे रहे हैं। पंडाल का निर्माण गोस्वामी टेंट हाउस, टाटीसिलवे के द्वारा एवं विद्युत साज- सज्जा रौनक साउंड एवं लाइट, चुटिया, रांँची के द्वारा किया जा रहा हैं, मांँ भवानी की प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के हुगली निवासी श्री कार्तिक चित्रकार द्वारा किया जा रहा है मांँ दुर्गा महिषासुर का वध करते हुए नजर आएंगी। पूजा के पूरे आयोजन में 15 लाख रुपये का बजट है। पंडाल निर्माण में 8 लाख, प्रतिमा में 81 हजार, लाइट- साउंड 1 लाख, महाप्रसाद (भंडारे) में लगभग 2 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। पूजा परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे झुले, मिक्की, नाव, स्कॉर्पियो, मारुति एवं जंपिंग लगाई जाएगी तथा श्रद्धालुओं के खानपान के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे।


यह है कमेटी 

संरक्षक: राजकुमार महतो, लालो महतो, राधेश्याम केसरी, प्रमोद गोप, छत्रधारी महतो, अरविंद महतो, संजय प्रसाद, मनोज गोप, गोपाल ठाकुर, दीपक प्रसाद, प्रदीप चौधरी 

संयोजक: रवि गोप

अध्यक्ष: मिथिलेश गोप

कार्यकारी अध्यक्ष: चुन्नू गोप, आयुष कुमार

महामंत्री: भोला चौधरी 

कोषाध्यक्ष: धनंजय कुमार ठाकुर 

सहकोषाध्यक्ष: सुमित महतो

संगठन महामंत्री: गुल्लू गोप

लोअर चुटिया में मांँ दुर्गा होगी नाव में सवार के थीम पर पंडाल लोअर चुटिया में मांँ दुर्गा होगी नाव में सवार के थीम पर पंडाल Reviewed by PSA Live News on 11:34:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.