ब्लॉग खोजें

श्री राधा अष्टमी पर भव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति और भजनों से गूंजा श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर

40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन



रांची। पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्री राधा अष्टमी के पावन अवसर पर एक दिव्य एवं भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुजन शामिल होकर राधारानी के प्राकट्य दिवस का पुण्य लाभ प्राप्त किए। मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और पारंपरिक सजावट से सुसज्जित किया गया। श्री राधा-कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार एवं राधा कृष्ण का झूलन, भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। ट्रस्ट के द्वारा 225 वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। तथा 151 किलो दूध का केसरिया खीर का महाप्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। अन्नपूर्णा महाप्रसाद का विविध भोग 12 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे द्वारा लगाई गई। कार्यक्रम में दुर्गा जागरण मंडली एवं ट्रस्ट के भजन गायकों द्वारा संगीतमय भजन-जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें श्री राधा-कृष्ण की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया गया। *श्याम तेरे राधा दीवानी 'राधा रानी लागे प्यारी* जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। मधुर संगीत, ढोलक की थाप और करताल की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

भजन कार्यक्रम के पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों दीपों से भगवान को आरती अर्पित की गई। पूरे मंदिर परिसर में जय राधे के जयकारों की गूंज से एक दिव्य ऊर्जा का संचार हुआ।इस शुभ अवसर पर महाप्रसाद का विशेष आयोजन भी किया गया, जिसमें केसरिया खीर, चूरमा, मालपुआ, रबड़ी, फल तथा अन्य स्वादिष्ट व्यंजन भक्तों को वितरित किए गए। प्रसाद वितरण के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता से भक्ति भावपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। ट्रस्ट के सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु समर्पित भाव से सेवा की। कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में भक्ति, सेवा एवं संस्कारों का जागरण करना रहा।इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा की प्रणामी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। तथा देर रात तक 40 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि श्री राधा अष्टमी हमें प्रेम, करुणा और सेवा की प्रेरणा देती है। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को आध्यात्मिकता से जोड़ना है। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक उत्सव था, बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने का एक सुंदर प्रयास भी रहा।

इस अवसर पर- ट्रस्ट के सह संरक्षक विजय कुमार अग्रवाल, निर्मल छावनिका,उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सज्जन पाड़िया,सुरेश अग्रवाल, सुरेश भगत, सुरेश चौधरी,विशाल जालान,मनीष सोनी,नंदकिशोर चौधरी,विशाल अग्रवाल,संजय सिंघानिया,सुशील नारसरीया,सुनील पोद्दार, महेश पोद्दार,महेन्द्र अग्रवाल, विधा देवी अग्रवाल, शोभा जालान,बिमला जालान, प्रमिला परोहीत,सरोज पोद्दार,उर्मिला पाडिया,सुनीता अग्रवाल, आशा मुंजाल,आशा सिंह, आशा मिश्रा,नन्द रानी पाठक, सविता देवी, दीपिका मोतिका, कविता गाडोदिया,निकिता अग्रवाल, मंगला मोदी इनके अलावा सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।                                

श्री राधा अष्टमी पर भव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति और भजनों से गूंजा श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर श्री राधा अष्टमी पर भव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति और भजनों से गूंजा श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर Reviewed by PSA Live News on 11:28:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.