मनुष्य जीवन का उद्देश्य केवल सांसारिक सुख नहीं, बल्कि आत्मा की उन्नति एवं परमात्मा से एकत्व की प्राप्ति है: स्वामी सदानंद महाराज
रांची। श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, पुंदाग रांची में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर एक दिव्य एवं भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उल्लास एवं भक्तिभाव के साथ किया गया।इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर को सुंदर पुष्पों सजाया गया था, जिससे वातावरण एक अलौकिक आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण एवं सामूहिक प्रार्थना से हुई, जिसके पश्चात मुख्य आकर्षण के रूप में परमहंस डॉ० संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज की पावन उपस्थिति में भजन, सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन किया गया। गुरुदेव ने अपनी दिव्य वाणी से श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा का अत्यंत भावपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक वर्णन प्रस्तुत किया। कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति मार्ग की महत्ता, धर्म की स्थापना एवं जीवन में अध्यात्म के वास्तविक स्वरूप को सरल, सहज एवं प्रेरणादायक शैली में समझाया।
सद्गुरु श्री सदानंद जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि- मनुष्य जीवन का उद्देश्य केवल सांसारिक सुख नहीं, बल्कि आत्मा की उन्नति एवं परमात्मा से एकत्व की प्राप्ति है। श्रीमद्भागवत हमें यही शिक्षा देती है कि सेवा, सच्चाई और सत्संग के मार्ग पर चलकर हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धा भाव से प्रवचन श्रवण किया और भजन-कीर्तन में सम्मिलित होकर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। सत्संग के उपरांत भव्य गुरु पूजन का आयोजन किया गया, जहाँ भक्तों ने अपने परम पूज्य गुरुदेव का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु पूजन के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर दिव्य अनुभूति प्राप्त की। आयोजन के दौरान अनुशासन, समर्पण और सेवाभाव की झलक हर पहलू में देखने को मिली। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता ने न केवल भक्ति की भावना को सशक्त किया, बल्कि समाज को एकता, प्रेम, और सेवा का संदेश भी दिया।यह दिव्य आयोजन अनंत चतुर्दशी को आध्यात्मिक पर्व में परिवर्तित कर गया, जिसे श्रद्धालु लंबे समय तक स्मरण करते रहेंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के सह संरक्षक विजय कुमार अग्रवाल, निर्मल छावनिका, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मनोज चौधरी सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, नवल अग्रवाल, विशाल जालान, नंदकिशोर चौधरी, मधुसूदन जाजोदिया,सुरेश अग्रवाल सुरेश चौधरी, मनीष सोनी, सुनील पोद्दार, संजय सर्राफ,पवन पोद्दार, पुजारी अरविंद पांडे,बिमला जालान शीला मुरारका,रमा डोकानिया, कविता गाडोदिया,संतोष देवी,अग्रवाल ललिता पोद्दार,रेखा पोद्दार, मनीषा जालान,सरिता अग्रवाल,प्रमिला पुरोहित,सुधा सुलतानिया, सीता शर्मा, शारदा पोद्दार,मंगला मोदी, उषा मोदी,आशा मुंजाल,दीपिका मोतीका,आशा मिश्रा,आशा सिंह, बिमला मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: