बरवाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की साफ-सफाई कर किया माल्यार्पण, सेवा पखवाड़ा के तहत होंगे कई सामाजिक आयोजन
हिसार/बरवाला (राजेश सलूजा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे देश में इस वर्ष भी “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाया जा रहा है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हरियाणा के बरवाला में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यों के साथ की। इसी कड़ी में भगवान विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बरवाला स्थित भगवान विश्वकर्मा चौक पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की पानी से साफ-सफाई की गई और उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नेताओं ने दिया सेवा का संदेश
इस अवसर पर सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन पवन शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुनीष गोयल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महेश शर्मा और भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज उर्फ मोनू संदूजा ने संयुक्त रूप से कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज में सेवा, स्वच्छता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में ब्लड डोनेशन कैंप, सफाई अभियान, मेडिकल कैंप और धार्मिक स्थलों पर सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे।
19 सितंबर को लगेगा रक्तदान शिविर
नेताओं ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी 19 सितंबर को बरवाला स्थित दुर्गा मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा मंदिरों, गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक संस्थानों में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों में स्वच्छता और सामूहिक सहयोग का संदेश जा सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी
इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें वॉइस चेयरमेन ताराचंद नलवा, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन सुरेश गोयल, मंडल महामंत्री रोशन घनघस, मनोनीत पार्षद पंकज बादल, पूर्व पार्षद पूजा गूंदली, मंडल कोषाध्यक्ष संदीप गोयल, अनिल भैरो, मंडल प्रेस प्रवक्ता राजेश सलूजा, पार्षद राधेश्याम गूंदली और वीरेंद्र जांगड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
सामाजिक सरोकारों से जुड़ा अभियान
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन पूरी तरह सेवा और समर्पण को समर्पित रहा है। इसी प्रेरणा से सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है।
"इस अभियान के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग से जुड़कर सेवा का कार्य करेंगे। यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज को जोड़ने और हर व्यक्ति को सेवा से जोड़ने का प्रयास है।"

कोई टिप्पणी नहीं: