हरियाणा हिसार (राजेश सलूजा) । वरिष्ठ समाजसेवी प्रिया असीजा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है। चुनौतियों का डटकर सामना करने और आमजन की परेशानियों का समाधान निकालने के प्रयास में मोदी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दशहरा और दीपावली से पहले लागू किए गए जीएसटी सुधार आम जनता के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। घरेलू जरूरत की वस्तुएं सस्ती होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। 8 साल पहले शुरू हुई जीएसटी प्रणाली ने कर ढांचे को सरल और पारदर्शी बनाया। विपक्ष ने इसे गब्बर सिंह टैक्स कहकर विरोध किया था। लेकिन समय ने साबित किया कि जीएसटी ने देश को एकीकृत कर प्रणाली दी है। टैक्स चोरी पर रोक लगी है और कारोबारी में उपभोक्ताओं दोनों को लाभ पहुंचा है। नवीनतम सुधारो के तहत रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं और बड़े पैमाने पर उपभोग की जाने वाली वस्तुएं अब 5% टैक्स के दायरे में आ गईं है। जबकि प्रमुख औद्योगिक इनपुट 18% कर श्रेणी में रख रहे हैं। इससे घरों और उद्योगों दोनों की लागत में कमी आएगी। वरिष्ठ समाज सेवी प्रिया असीजा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह हमेशा देश और देशवासियों के हितों को ध्यान में रखेंगे और सदैव जन सेवा में लगे रहेंगे।
जीएसटी रिफॉर्म पीएम मोदी का जनता को त्यौहार से पहले बड़ा तोहफा : प्रिया असीजा
Reviewed by PSA Live News
on
9:07:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
9:07:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: