ब्लॉग खोजें

श्री राधा-कृष्ण मंदिर में अन्नपूर्णा महाप्रसाद भंडारा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद, भजन-संध्या में गूंजे कृष्ण भक्ति के सुर



रांची।
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम, पुंदाग में रविवार को 230वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद भंडारा अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और कृष्ण भक्ति में सराबोर होकर आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।

इस वर्ष का अन्नपूर्णा महाप्रसाद समाजसेवी नंदकिशोर पाटोदिया एवं उनके परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया। दोपहर 12:30 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे द्वारा श्री राधा-कृष्ण को विधिवत भोग अर्पित किया गया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में दो हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने केसरिया खीर, पुरी, आलू-चना सब्जी, जीरा राइस, चिप्स सहित पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भोग के पश्चात आयोजित भजन-संध्या कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को भक्ति और आनंद से भर दिया। ट्रस्ट के प्रसिद्ध भजन गायक मनीष सोनी ने अपने सुमधुर और भावपूर्ण भजनों से उपस्थित भक्तगणों को झूमने पर विवश कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत भजन—
“किसने सजाया मुरली वाले को बड़ा प्यारा लागे...”,
“श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं, आज खाली हाथ नहीं जाना है...” और
“ये सुंदर श्रृंगार सुहाना लगता है, भक्तों को तो दिल दीवाना लगता है...”
—ने माहौल को पूरी तरह कृष्णमय बना दिया।

भजनों की प्रस्तुति के दौरान भक्तगण तालियों की गूंज और “राधे-कृष्णा” के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान कर रहे थे। हर ओर भक्ति, प्रेम और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर प्रभु से आशीर्वाद मांगा।

ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्री संजय सर्राफ ने बताया कि आज के इस पावन अवसर पर सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। अनुमानतः 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दिनभर में भगवान श्री राधा-कृष्ण के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि समाज में सेवा, प्रेम और एकता का संदेश भी देता है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, प्रमुख सदस्य निर्मल छावनिका, पूरणमल सर्राफ, सुरेश चौधरी, सुरेश भगत, विशाल पाटोदिया, सुप्रिया पाटोदिया, अंश अमायरा पाटोदिया, डॉ. आशुतोष पांडे, चंदन कुमार, हेमंत प्रजापति, विष्णु सोनी, विजय कुमार अग्रवाल, पवन पोद्दार, मुरली प्रसाद, हरीश कुमार, परमेश्वर साहू, बसंत वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।

ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम नियमित रूप से सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। अन्नपूर्णा महाप्रसाद जैसे आयोजन न केवल श्रद्धालुओं को भक्ति में एकजुट करते हैं, बल्कि समाज में सेवा भावना और समर्पण का भी प्रसार करते हैं।

पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन, व्यवस्था और भक्ति का अद्भुत संतुलन देखने को मिला। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने अगली बार के भंडारे में पुनः भाग लेने का संकल्प लिया और “जय श्री राधे-कृष्णा” के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

श्री राधा-कृष्ण मंदिर में अन्नपूर्णा महाप्रसाद भंडारा में उमड़ा भक्तों का सैलाब श्री राधा-कृष्ण मंदिर में अन्नपूर्णा महाप्रसाद भंडारा में उमड़ा भक्तों का सैलाब Reviewed by PSA Live News on 7:23:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.