ब्लॉग खोजें

विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत बरवाला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 49 लाख 56 हजार रुपये की राशि स्वीकृत


हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) । 
हरियाणा सरकार ने विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत बरवाला विधानसभा क्षेत्र के 21 विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 49 लाख 56 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। 

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि विभिन्न समाज की चौपाल के निर्माण कार्यों पर खर्च की जाएगी। इसमें खरकड़ी, खेड़ी बर्की, धांसू, तलवंडी राणा, पाना महराणा, मिर्जापुर, बुगाना, राजली, देवगढ़, अलीपुर, मिरकां, नियाणा, बहबलपुर, धिकताणा, मय्यड़, ढाणी मिरदाद की चौपाल शामिल हैं। स्वीकृत की गई राशि से सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग व एससी समाज की विभिन्न चौपालों में समाज के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी निर्माण कार्य वित्त वर्ष 2025-2026 के पूर्ण होने से पहले करवाए जाने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत बरवाला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 49 लाख 56 हजार रुपये की राशि स्वीकृत विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत बरवाला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ 49 लाख 56 हजार रुपये की राशि स्वीकृत Reviewed by PSA Live News on 8:14:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.