ब्लॉग खोजें

भारतीय नायक सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से बरवाला विश्राम गृह में की शिष्टाचार मुलाकात


हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) । 
दिनांक 15/11/25 को बरवाला के लोकनिर्माण विभाग रेस्ट हाउस मे अखिल भारतीय नायक सभा के संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हरभगवान सिंह जी के नेतृत्व मे सभा के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी को नायक नाम को हमारी अन्य नामों के साथ जोड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा ओर संत श्री लाधुनाथ जी की मूर्ति मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेंट की । मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमने यह कार्यवाही केन्द्र सरकार को पहले ही भेज रखी है । इस पर सभा के अध्यक्ष ने उन्हें कहा कि अभी तक इस विष्य मे कोई भी काम नहीं हुआ है आपसे बिनती प्रार्थना है कि आप नायक समाज के इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कराएं नियम अनुसार विधानसभा मे प्रस्ताव के साथ इसे पास कराएं । इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आश्वस्त किया कि अबकी बार नियम अनुसार कार्यवाही करेंगे और नायक समाज की लंबित मांग को सिरे चढ़ाने का काम करेंगे । सभा के अध्यक्ष हरभगवान सिंह ने उनका धन्यवाद किया ।

वहां उपस्थित भारतीय नायक सभा के पदाधिकारियों ने बताया की आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय पूनिया खाप के बीच खरक पूनिया गांव मे सम्मान समारोह मे सुरेंद्र पूनिया के आह्वान पर पहुंचे थे।

 इस समय अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार नायक कलायत,पूर्व युवा प्रदेश प्रभारी इंदरजीत खेखावत,पूर्व जिलाध्यक्ष कैथल राजेश नायक कलायत ,बलबीर जी धींगताना (सिरसा), मोहन लाल जी बरवाला,टेका राम जी बरवाला , चौबेरजा (सिरसा)के सरपंच , उपाध्यक्ष श्योराम जी दादरी  व अन्य समाज के साथी मौजूद रहे।

भारतीय नायक सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से बरवाला विश्राम गृह में की शिष्टाचार मुलाकात भारतीय नायक सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से बरवाला विश्राम गृह में की शिष्टाचार मुलाकात Reviewed by PSA Live News on 10:16:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.