रांची। राँची को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। आगामी 13 से 15 दिसम्बर को अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम अनगड़ा राँची में भारत एवं नेपाल के बीच दिव्यांगजनों का 03 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच सीरिज- चैंपियन स्पिरिट कप दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त झारखण्ड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन एवं राउंड टेबल इंडिया (RT-244,160,284) द्वारा आयोजित किया जाएगा।
राउंडटेबल इंडिया के रांची चैप्टर 244 के अध्यक्ष आकाश खोसला ने कहा की हमे इस तरह की प्रतियोगिताओं को और प्रोत्साहन देना चाहिए । राउंडटेबल इंडिया मुख्य रूप से ज़रूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है जिसके अंतर्गत देशभर में संस्था ने दस हज़ार से अधिक क्लासरूम का निर्माण कराया है। हमारा प्रयास दिव्यांगजनों का समावेश भी है।
यह सीरीज मुख्य रुप से ‘राउन्ड टेबल इंडिया’, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद, सी.सी.एल. एवं झारखण्ड सरकार द्वारा प्रायोजित की जायेगी। एनटीपीसी, एच.पी, सीएमपीड़ीआई, मेघा दूध, झारखण्ड विकलांग जन फोरम, लीड्स, सेवा सदन कोडरमा, झारक्राफ्ट, पी.एन.बी बैंक, आशा सहित अन्य स्थानीय स्थानीय संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है।
सूव्रो जोरदर के नेतृत्व में भारतीय टीम में महनतेस चालूवाड़ी (उप कप्तान), नफीस सिद्दकी, कैलाश प्रसाद, जमीर पठान, अनवर मुक्तार अंसारी, साजीद करीम तंबोली, धर्मेद्र कुमार, सैयद शाह अज़ीज़, अक़ीब मलिक, राहुल शर्मा, सूरज मनकले, मो.शौकत अली, जितेंद्र कुमार यादव, महेश कुमार अगली, श्याम चकवा और राँची के विजय कुमार महतो और चन्दन लोहरा शामिल हैं।
डीसीसीबीआई के अध्यक्ष मुकेश कंचन ने बताया कि नेपाल की टीम 12 दिसम्बर को आएगी। नेपाल की टीम भी जुझारु है एवं भारत उन्हें हल्के में नहीं लेगा।
झारखण्ड डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने प्रायोजकों को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताया कि मीडिया इसे सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि दिव्यांगजनों के समावेश के प्रयास के रूप में उचित स्थान प्रदान करेगा। उचित उषा मार्टिन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित मैच में प्रवेश निशुल्क है।
संरक्षक रमेश सिंह ने बताया कि सरकार और उद्योग जगत को ऐसे आयोजन में और ज्यादा सहयोग करना चाहिए। प्रमुख समन्वयक प्रणव कुमार बब्बू ने बताया कि सभी मैच 11.00 बजे प्रारंभ होगा। आर्थिक मदद के अभाव के कारण इस सीरिज में कोई नगद ईनाम नहीं रखा गया है।
आयोजन में सरिता सिन्हा, जगदीश सिंह जग्गू, अंतु तिर्की, प्रियंका घोष, मुकेश कुमार आदि का विषेष योगदान है।
Reviewed by PSA Live News
on
11:29:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: