ब्लॉग खोजें

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में श्रद्धा व भव्यता के साथ मनाया गया श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व, रात 12:20 बजे हुआ श्री अखंड पाठ साहिब का भोग


रांची। 
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में सरबंस दानी, साहिबे-कमाल, शाहे-शहनशाह, दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व शनिवार, 27 दिसंबर को पूरी श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा प्रांगण में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साध संगत ने शिरकत कर गुरबाणी से आत्मिक आनंद प्राप्त किया।

विशेष दीवान की शुरुआत रात 8:30 बजे स्त्री सत्संग सभा की ओर से बबली दुआ एवं इंदु पपनेजा द्वारा भावपूर्ण शबद गायन “नासरो मंसूर गुरु गोबिंद सिंह एज दी मंजूर गुरु गोबिंद सिंह…” से हुई। इसके पश्चात रात 9:00 बजे से 9:30 बजे तक हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने “हम बैठे तुम देहो असीसा तुम राजा राजन के ईसा…” शबद का मधुर गायन कर संगत को गुरबाणी से जोड़ा।

दीवान में विशेष रूप से पधारे हजूरी रागी श्री दरबार साहिब, अमृतसर वाले भाई जलविंदर सिंह जी ने “वाह परगटयो पूरख भगवंत रूप, गुरु गोबिंद सुरा…”, “तुम हो सब राजन के राजा आपे आप गरीब नवाजा…” तथा “तहीं परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो…” जैसे ऐतिहासिक व प्रेरणादायक शबदों का गायन कर वातावरण को पूरी तरह गुरु-मय बना दिया।

इस अवसर पर गुरमति विचार साझा करते हुए गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंद्र सिंह जी ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की शहादत, त्याग और बलिदान को न केवल सिख कौम बल्कि पूरा हिंदुस्तान कभी भुला नहीं सकता। देश और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी को शत-शत नमन है। उन्होंने गुरु साहिबान और उनके परिवार द्वारा दी गई कुर्बानियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगत से गुरु मार्ग पर चलने, समानता, भाईचारे और मानवता के संदेश को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरु साहिबानों ने जात-पात और भेदभाव को समाप्त कर समाज को एकता का संदेश दिया।

रात 12:00 बजे से 12:20 बजे तक गुरु घर के सेवक महेश सुखीजा द्वारा श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति की गई। इसके उपरांत आरती साहिब का पाठ एवं बधाई का शबद पढ़ा गया। श्री आनंद साहिब जी के पाठ, ज्ञानी जिवेंद्र सिंह जी द्वारा अरदास और हुक्मनामा के पश्चात कढ़ाह प्रसाद का वितरण किया गया। दीवान की समाप्ति रात लगभग 1:15 बजे हुई।

प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से रात 9 बजे से गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संपूर्ण कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन और गुरु मर्यादा के अनुरूप संपन्न हुआ।

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में श्रद्धा व भव्यता के साथ मनाया गया श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व, रात 12:20 बजे हुआ श्री अखंड पाठ साहिब का भोग गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में श्रद्धा व भव्यता के साथ मनाया गया श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व, रात 12:20 बजे हुआ श्री अखंड पाठ साहिब का भोग Reviewed by PSA Live News on 5:03:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.