ब्लॉग खोजें

मिथिलांचल को नए साल की नई रेल सेवा की सौगात : पटना जनवरी से लौकहा–दरभंगा–समस्तीपुर मार्ग पर पटना तक नियमित ट्रेन


दरभंगा से पीएसए संवाददाता की खास रिपोर्ट।

नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही मिथिलांचल के निवासियों को एक बड़ी और बहुप्रतीक्षित सौगात मिलने जा रही है। जनवरी माह से लौकहा से दरभंगा और समस्तीपुर होते हुए पटना तक नियमित रेल सेवा शुरू होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण पहल से मिथिलांचल के सीमावर्ती और ग्रामीण इलाकों को राजधानी पटना से सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे आवागमन के साथ-साथ व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को भी नया बल मिलेगा।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए क्षेत्र के सांसद रामप्रीत मंडल ने बताया कि लंबे समय से लौकहा रेलखंड को पटना से जोड़ने की मांग की जा रही थी। रेलवे द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जनवरी से नियमित ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रेल सेवा मिथिलांचल के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

सांसद रामप्रीत मंडल ने यह भी बताया कि हाल ही में समाप्त हुए संसद सत्र के दौरान उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर मिथिलांचल से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इनमें क्षेत्र में नई रेल लाइनों का निर्माण, लंबित रेल परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने, स्टेशनों के आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं के विस्तार जैसे मुद्दे शामिल रहे। रेल मंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

नई रेल सेवा शुरू होने से विशेष रूप से लौकहा और आसपास के इलाकों के लोगों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अब पटना, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे प्रमुख शहरों तक पहुंचने में सुविधा होगी। स्थानीय लोगों, व्यापारियों और विद्यार्थियों ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए इसे नए साल की बड़ी सौगात बताया है।

कुल मिलाकर, लौकहा–दरभंगा–समस्तीपुर–पटना रेल सेवा न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि मिथिलांचल के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति देने का काम करेगी।

मिथिलांचल को नए साल की नई रेल सेवा की सौगात : पटना जनवरी से लौकहा–दरभंगा–समस्तीपुर मार्ग पर पटना तक नियमित ट्रेन मिथिलांचल को नए साल की नई रेल सेवा की सौगात :  पटना  जनवरी से लौकहा–दरभंगा–समस्तीपुर मार्ग पर पटना तक नियमित ट्रेन Reviewed by PSA Live News on 5:16:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.