राँची। एसएसपी राकेश रंजन के स्पष्ट निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राँची पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी टीम ने त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान तीन महिलाओं सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके पास से कुल 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है।
पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। सूचना के सत्यापन के बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तिरिल थाना क्षेत्र के शांतिनगर, रोड नंबर-10 स्थित बाबला राम के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से अम्बर कुमार राम उर्फ तपन, बाबला राम, मुन्नी देवी एवं दिव्या कुमारी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में इनके पास से अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े तीन अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया, जिससे इस अवैध धंधे में संलिप्त कुल गिरफ्तारियों की संख्या सात हो गई। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से तिरिल और आसपास के इलाकों में नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय था।
बरामद मादक पदार्थों की बाजार में अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार किन-किन क्षेत्रों और अन्य अपराधियों से जुड़े हुए हैं।
एसएसपी राकेश रंजन ने स्पष्ट किया है कि राँची जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
Reviewed by PSA Live News
on
7:41:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: