ब्लॉग खोजें

मिथिला मंच का कैलेंडर विमोचन सह पारिवारिक मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न



रांची। 
आज अरगोड़ा तालाब के निकट स्थित लेक गार्डन मैरेज हॉल में झारखंड मिथिला मंच द्वारा आयोजित कैलेंडर सह पंचांग विमोचन एवं पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंच द्वारा प्रकाशित कैलेंडर एवं पंचांग का विधिवत विमोचन रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार श्री संजय सेठ, पूर्व विधायक रांची श्री सी.पी. सिंह, हटिया विधायक श्री नवीन जायसवाल, श्रीपाल झा, आर0सी0 चौधरी, अवध किशोर झा,  श्री संतोष झा,श्री मनोज मिश्र, श्री सतीश झा,श्री सर्वजीत चौधरी के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में मंच के अनेक गणमान्य सदस्य एवं मिथिला समाज के तकरीबन 1200 से भी अधिक उपस्थित रहे।

कैलेंडर विमोचन के उपरांत आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह में उपस्थित लोगों ने पारंपरिक मछली-भात एवं शाकाहारी व्यंजनों का आनंद लिया। सामाजिक सौहार्द और आपसी आत्मीयता से परिपूर्ण इस आयोजन ने मिथिला संस्कृति की समृद्ध परंपरा को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। साँस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत श्री सियाराम झा सरस और डा कृष्णमोहन झा मोहन ने काव्य पाठ कर मैथिली काव्य की छटा विखेर दी तदुपरान्त प्रख्यात गायक श्री पंकज झा एवं सुश्री स्निग्धा के विद्यापति गीत और पारंपरिक गायन ने पुरे सभागार को सम्मोहित कर लियाश्रोता भाव विहोर होकर गायन का आनंद लिये।

आयोजकों द्वारा इस अवसर पर 1200 से अधिक कैलेंडर एवं पंचांग मिथिला भाषाभाषियों के बीच वितरित किए गए। मंच द्वारा समस्त मिथिला भाषाभाषियों से यह अनुरोध किया गया कि जिन्हें अभी तक कैलेंडर या पंचांग प्राप्त नहीं हो सका है, वे झारखंड मिथिला मंच के कार्यालय से आकर कैलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।

इस सफल आयोजन को संपन्न कराने में जानकी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता झा, सचिव निशा झा, कोषाध्यक्ष उषा झा एवं सचिन्द्र मोहन झा, श्री सुनील झा, श्री संजीत झा,संतोष मिश्र भवानंद झा चंद्रकान्त झा पंकज झा नीरज चौधरी सहित मंच से जुड़े अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

झारखंड मिथिला मंच ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं समाज के लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

मिथिला मंच का कैलेंडर विमोचन सह पारिवारिक मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न मिथिला मंच का कैलेंडर विमोचन सह पारिवारिक मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न Reviewed by PSA Live News on 6:17:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.