ब्लॉग खोजें

विश्व मानवाधिकार दिवस पर ब्रह्माकुमारी केंद्र में विशेष कार्यक्रम, मूल्यों के बिना अधिकारों की रक्षा असंभव: निर्मला बहन


रांची।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र चौधरी बगान, हरमू रोड में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक विशेष आध्यात्मिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने मानवाधिकारों की रक्षा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जब तक व्यक्ति अपने जीवन में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को नहीं अपनाता, तब तक मानवीय अधिकारों की वास्तविक सुरक्षा संभव नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि सद्भावना, सहनशीलता, अहिंसा, प्रेम और करुणा जैसे मानवीय गुण तथा मधुरता, नम्रता, क्षमा और विनम्रता जैसे दैवी गुण ही समाज में मानवाधिकारों के हनन को रोकने का सबसे सशक्त माध्यम हैं। इनके अभाव में व्यक्ति स्वार्थ, हिंसा और अन्याय की प्रवृत्तियों का शिकार हो जाता है, जिससे समाज में असंतुलन और असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न होती है।

निर्मला बहन ने अपने संबोधन में कहा कि मोह एक ऐसी मानसिक प्रवृत्ति है जो मनुष्य को स्वार्थी बना देती है और सत्य व न्याय के प्रति उसकी निष्पक्ष दृष्टि को समाप्त कर देती है। उन्होंने कहा कि “मोहजीत आत्मा” ही वास्तव में मानवाधिकारों की सच्ची रक्षक होती है, क्योंकि वही व्यक्ति सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर अडिग रहता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करता है।

उन्होंने आगे कहा कि काम, क्रोध, लोभ और अहंकार जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियाँ व्यक्ति की सोच को दूषित कर देती हैं और उसे दूसरों के अधिकारों का हनन करने की ओर प्रवृत्त करती हैं। ऐसी प्रवृत्तियाँ मनुष्य को इतना संवेदनहीन बना देती हैं कि वह मानसिक और शारीरिक शोषण जैसी अमानवीय प्रवृत्तियों में भी आनंद महसूस करने लगता है, जो समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक है।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि मानवाधिकारों की रक्षा केवल कानूनों से नहीं, बल्कि स्वयं के आत्मिक परिवर्तन से संभव है। इस दिशा में राजयोग ध्यान एक प्रभावी साधना है, जिससे व्यक्ति अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा, संयम और करुणा का विकास कर सकता है।

अंत में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई कि ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र, चौधरी बगान, हरमू रोड, रांची में प्रतिदिन निःशुल्क राजयोग प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा सायं 3:30 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज में मानसिक शांति, नैतिक मूल्यों और मानवीय चेतना का विस्तार करना है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

विश्व मानवाधिकार दिवस पर ब्रह्माकुमारी केंद्र में विशेष कार्यक्रम, मूल्यों के बिना अधिकारों की रक्षा असंभव: निर्मला बहन विश्व मानवाधिकार दिवस पर ब्रह्माकुमारी केंद्र में विशेष कार्यक्रम, मूल्यों के बिना अधिकारों की रक्षा असंभव: निर्मला बहन Reviewed by PSA Live News on 11:11:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.