ब्लॉग खोजें

पंचमुखी हनुमान मंदिर, नामकुम में सनातन एकता मंच की केंद्रीय कमेटी की बैठक आयोजित


 नामकुम (रांची)। 
सनातन एकता मंच की केंद्रीय कमेटी द्वारा आज पंचमुखी हनुमान मंदिर, नामकुम परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंच के संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष रोहित सनातनी ने की। बैठक का उद्देश्य संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करना तथा सनातन समाज को संगठित करने को लेकर विचार-विमर्श करना रहा।

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष रोहित सनातनी ने कहा कि वर्तमान समय में सनातन समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदू समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर चिंताएं सामने आ रही हैं और ऐसे में समाज को जागरूक व संगठित करना जरूरी है। उन्होंने संगठन के माध्यम से समाज में एकता, जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए कार्य करने की बात कही।

उन्होंने मंच से उपस्थित सदस्यों से अपील की कि वे संगठन को मजबूत करने में सहयोग करें और समाज में सकारात्मक संवाद एवं एकजुटता का संदेश फैलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन एकता मंच का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण तथा आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है।

बैठक में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी श्री सुबोध पाण्डेय बाबा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को एकजुट रखने में ऐसे मंचों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इस अवसर पर कई नए सदस्यों ने सनातन एकता मंच की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें प्रमुख रूप से अजय कुमार, विराट सिंह, सुशांत कुमार, राजू शर्मा, चुलबुल पाण्डेय, राकेश, विकास, दिलीप, सुजीत, राजीव, मुकेश, सौरभ, नागेश, अनिकेत एवं मधुसूदन शामिल रहे।

बैठक के अंत में संगठन के विस्तार, आगामी कार्यक्रमों और सामाजिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई तथा सभी सदस्यों ने मंच के उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

पंचमुखी हनुमान मंदिर, नामकुम में सनातन एकता मंच की केंद्रीय कमेटी की बैठक आयोजित पंचमुखी हनुमान मंदिर, नामकुम में सनातन एकता मंच की केंद्रीय कमेटी की बैठक आयोजित Reviewed by PSA Live News on 10:14:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.