ब्लॉग खोजें

वैकुण्ठ एकादशी महोत्सव में होंगें श्रीविष्णु सहस्त्रनाम अर्चना अनुष्ठान


रांची।
 दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी )मंदिर में धनर्मास -श्रीगोदा,रंगनाथ व्रत चल रहा है । यह व्रत सूर्य को मूल नक्षत्र एवं धनु राशि में  संक्रमण करने से जो संक्रांति होती है , उस दिन से पूरे एक माह तक अर्थात् सूर्य के मकर राशि में प्रवेश कर जाने तक कि संक्रांति तक  मनाया जाता है । इस मास को वैष्णव जगत् में  धनुर्मास के नाम से जाना जाता है । इस धनुर्मास में  जो शुक्ल पक्ष की एकादशी होती है , उसे वैकुंठ एकादशी कहते हैं। इस एकादशी का बड़ा ही महत्व है। यह वैकुण्ठोत्सव सम्पूर्ण दक्षिण भारत के साथ उत्तर भारत के भी सभी  वैष्णव मंदिरों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । श्रीतिरुपति बालाजी मंदिर रांची में यह वैकुंठोत्सव 29 दिसंबर 2025  सोमवार से 1 जनवरी 2026  गुरुवार तक मनाया जाएगा । इन चार दिनों तक श्रीविष्णुसहस्त्रनाम अर्चना  - अनुष्ठान का आयोजन किया गया है । इस सहस्त्रनाम का शास्त्रों में बड़े  विस्तार से बखान मिलता है। विष्णु सहस्त्रनाम अर्चना से भगवान को संतुष्ट करने वाला मनुष्य उनसे वांछित वर प्राप्त करता है तथा अचल लक्ष्मी प्राप्त करके निश्चित रूप से भगवान का प्रिय हो जाता है। आदिदेव श्रीविष्णु  वेंकटेश्वर इस सहस्त्रनाम के मंत्रों से अति प्रसन्न होते हैं ।सहस्त्रनामों की शक्ति से ब्रह्महत्यादि अनेक महापापों का सर्वथा  विनाश हो जाता है । अंत में इसके प्रसाद से साधक  भगवान नारायण में विलीन हो जाते हैं । इस असार- संसार का कष्ट नहीं भोगना पडता है। अनंत सुख भोगी होकर वैकुंठ में वास करता है। उसका पुनर्जन्म नहीं होता। सहस्त्रनाम अर्चना अनुष्ठान में यजमान बनने के इच्छुक श्रद्धालु बुकिंग करा रहें हैं ।

 26 दिसम्बर शुक्रवार को धनुर्मास  व्रत का ग्यारहवें दिन भगवान को दूध ,दधि, हल्दी, चंदन, शहद , नारियल युक्त जल, गंगाजल और केसर युक्त जल आदि से महाभिषेक हुआ । खीर पोंगल चटनी फल और मेवा का बाल भोग लगा । फिर  महा आरती हुई  और भगवान रंगनाथ संग गोदांबा देवी की स्तुति की गई। भगवान को  'कट्रउ कनंगल ' ( गाय का वछड़ा) नाम का पोशाक धारण कराया । 

आज महाभिषेक के यजमान श्री मुकेश केजरीवाल धर्मपत्नी श्रीमती श्वेता केजरीवाल राँची निवासी हुये ।जबकि दिनभर का भोग श्री उत्तम कुमार धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल रांची निवासी की ओर से लगा ।

वैकुण्ठ एकादशी महोत्सव में होंगें श्रीविष्णु सहस्त्रनाम अर्चना अनुष्ठान वैकुण्ठ एकादशी महोत्सव में  होंगें  श्रीविष्णु सहस्त्रनाम अर्चना अनुष्ठान Reviewed by PSA Live News on 10:12:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.