जाति, आय, आवासीय, पारिवारिक सदस्यता, जन्म प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, पंजी-II सुधार, मुआवजा, पेंशन एवं अन्य राजस्व से संबंधित शिकायतों का हुआ निष्पादन
रांची । उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार आज दिनांक 27 जनवरी 2026 को रांची जिला के सभी अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।
जनता दरबार के दौरान विभिन्न अंचलों में जाति, आय, आवासीय, पारिवारिक सदस्यता, जन्म प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, पंजी-II सुधार, मुआवजा, पेंशन एवं अन्य राजस्व से संबंधित शिकायतों एवं आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया।
मांडर अंचल में आयोजित जनता दरबार में आवेदिकाओं सोभा तिर्की (ग्राम- सकरपदा), शाहरोन तिग्गा (ग्राम- ब्राम्बे) एवं पूजा कुमारी (ग्राम- चुन्द) को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम चन्हो की सरिता कुमारी को जन्म प्रमाण पत्र तथा ग्राम जिंगी, कुरु के वसीम अकरम को जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं ग्राम बाम्बे के जेवियर तिग्गा के भूमि अभिलेख में रकबा सुधार से संबंधित आवेदन का निष्पादन किया गया।
नगड़ी अंचल में अजय यादव एवं निशा कुमारी के दाखिल-खारिज वाद की स्वीकृति प्रदान करते हुए नामांतरण शुद्धि पत्र निर्गत किया गया।
राहे अंचल कार्यालय में कुल 90 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, लगान रसीद एवं ऑनलाइन पंजी सुधार से संबंधित आवेदन शामिल रहे।
सिल्ली अंचल में बज्रपात आपदा से प्रभावित ग्राम हलमद निवासी अकलु महतो को ₹4,00,000/- (चार लाख रुपये) की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई। साथ ही कुल 69 आवेदनों का निष्पादन किया गया।
सोनाहातु अंचल में प्रवीण महली को तत्काल जाति प्रमाण पत्र, पूनम देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र तथा अखिलेश कुमार शर्मा को चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत किया गया।
खलारी अंचल में कुल 19 आवेदनों का निष्पादन किया गया, जिनमें जाति, आय, आवासीय, तत्काल एवं पारिवारिक प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन शामिल रहे।
नगड़ी अंचल में कुल 120 आवेदनों का निष्पादन किया गया, जिसमें आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज, वशुधा सुधार एवं अन्य आवेदन सम्मिलित रहे।
अरगोड़ा अंचल में जनता दरबार के दौरान कुल 73 आवेदनों का निष्पादन किया गया, जबकि 87 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें आय, स्थानीय, जाति प्रमाण पत्र, पंजी-II सुधार, पेंशन एवं नकल से संबंधित आवेदन शामिल रहे।
चान्हो अंचल में कुल 146 आवेदनों का निष्पादन किया गया, जिनमें आय, आवासीय, जाति एवं तत्काल आवेदन प्रमुख रहे।
बुढ़मू अंचल में कुल 53 आवेदनों का निष्पादन किया गया, जिसमें सड़क दुर्घटना, जल दुर्घटना, आय, जाति, आवासीय एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन सम्मिलित रहे।
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि जनता दरबार में प्राप्त प्रत्येक आवेदन पर गंभीरता से विचार करते हुए नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की जाए। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आम जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचे।
Reviewed by PSA Live News
on
8:14:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: