ब्लॉग खोजें

एयरपोर्ट में मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

 


रांची ।
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका के रांची पधारने पर रांची एयरपोर्ट में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका 16 जनवरी से मारवाड़ी भवन में आयोजित मारवाड़ महोत्सव के उद्घाटन सत्र में, तथा 17 जनवरी को प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्वागत व अभिनंदन करने वालों में-झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री कौशल राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, रांची जिला अध्यक्ष सज्जन पाड़िया, महामंत्री निर्मल बुधिया, मारवाड़ी सहायक समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक नारसरिया, पूर्व महामंत्री रमण वोडा आदि शामिल थे।उक्त जानकारी झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

एयरपोर्ट में मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत एयरपोर्ट में मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत Reviewed by PSA Live News on 10:13:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.