तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव 2026, मारवाड़ी भवन में 16-18 जनवरी तक, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार
रांची । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वाधान में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव 2026 का आयोजन हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में किया गया है। 16 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे मारवाड़ महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार होंगे। विशिष्ट अतिथि में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गोयनका एवं राष्ट्रीय महामंत्री केदारनाथ गुप्ता उपस्थित रहेंगे। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री विनोद कुमार जैन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक मारवाड़ी भवन में राजसी परंपराएं, जीवंत संस्कृति मारवाड़ी गौरव का भव्य संगम रहेगा, मारवाड़ महोत्सव में लोक कला, लोकगीत, नृत्य, हास्य और पारंपरिक रंग तथा राजस्थान की समृद्ध संस्कृति एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की भरपूर आनंद ले सकते हैं। महोत्सव में राजस्थानी व्यंजन चोखी धाणी, साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिन्हें राजस्थान से पधारे 40 प्रतिभाशाली राजस्थानी कलाकार अपनी कला से सजाएंगे जिसमें घूमर नृत्य, कालबेलिया, लोकगीत, लोकनाट्य आदि शामिल है यह सभी महोत्सव राजस्थान की जीवित परंपराओं को जीवंत कर देंगे। साथ ही साथ मेहंदी रचनी-पारंपरिक डिजाइनों से सजे हाथ, अपनी संस्कृति ने जाणो-मारवाड़ी परंपरा और विरासत की प्रस्तुति, मारवाड़ री मंच-लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रंग भरो राजस्थान- रंगीली और रंगों की रचनात्मक छंटा, घूमर डांस- राजस्थानी लोक नृत्य की शान, कुण है फुतारो-पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, अपणी माटी रो गीत- मिट्टी से जुड़े मधुर लोकगीत, पगड़ी रो पेंच-मारवाड़ी शान और पगड़ी बांधने की कला, हंस लो सा-हास्य से भरपूर मनोरंजन, राजस्थान री रास-नृत्य और संस्कृति का राजसी संगम, आदि का भव्य आयोजन किया जाएगा। रांची में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि मारवाड़ महोत्सव के मुख्य संयोजक- अरुण भरतीया, अनुज अग्रवाल, विकास मोदी, एवं संयोजक -अभिषेक झाझरिया, डाॅली केजरीवाल, शशांक बजाज, मोनिका अग्रवाल, विनीता सिंघानिया, कुणाल जालान, शैलेश अग्रवाल, निकुंज पोद्दार, रमन बोड़ा बनाये गये हैं उन्होंने लोगों से तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव 2026, मारवाड़ी भवन में 16-18 जनवरी तक, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार
Reviewed by PSA Live News
on
10:11:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:11:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: