सिमडेगा। सिमडेगा सदर अस्पताल में मंगलवार देर रात उपचार के दौरान अचानक हंगामा खड़ा हो गया। बेहोशी की हालत में लाए गए एक मरीज के परिजन ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बिनय किंडो के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान डॉक्टर का शर्ट फट गया और अस्पताल का माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 10 बजे एक मरीज को अचेत अवस्था में कुछ लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। मरीज को तत्काल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी दौरान मरीज के एक परिजन ने नशे की हालत में डॉक्टर के साथ बदसलूकी करते हुए अचानक मारपीट शुरू कर दी। डॉक्टर द्वारा अपना परिचय देने और समझाने के बावजूद वह व्यक्ति नहीं माना और लगातार आक्रामक बना रहा।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मौके से भाग रहे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की पुष्टि की है और इसे चिकित्सा सेवा में बाधा उत्पन्न करने वाला गंभीर मामला बताया है।
डॉ. बिनय किंडो ने बताया कि, “हम मरीज का प्राथमिक उपचार कर रहे थे। तभी नशे में धुत एक व्यक्ति ने बिना किसी कारण के मुझ पर हमला कर दिया। मैंने अपना परिचय भी दिया, लेकिन वह सुनने की स्थिति में नहीं था।”
अस्पताल परिसर में हुई इस घटना से ड्यूटी पर तैनात अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी दहशत में हैं। डॉक्टरों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
Reviewed by PSA Live News
on
12:45:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: