ब्लॉग खोजें

राष्ट्रपति भवन में वैवाहिक कार्यक्रम

कौन हैं पूनम गुप्ता जिनको राष्ट्रपति भवन में विवाह करने की मिली अनुमति, क्यों उनसे प्रभावित हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: 12 फरवरी को बजेगी शहनाई


राष्ट्रपति भवन में पहली बार एक सीआरपीएफ अधिकारी की शादी का आयोजन होने जा रहा है। वे सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट हैं। उनका नाम पूनम गुप्ता है। 12 फरवरी को उनकी शादी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अनुमति से भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में होगी।


इस समारोह में सिर्फ सीमित रिश्तेदार और दोस्तों का ही आना होगा और हर किसी की एंट्री से पहले उनकी जाँच होगी। संभव है कि खुद राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शिरकत करें और कुछ राजनैतिक हस्तियाँ भी आएँ।


जिन पूनम गुप्ता की शादी समारोह के लिए राष्ट्रपति ने अनुमति दी है वो वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में पीएसओ की पोस्ट पर तैनात हैं। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ने पूनम गुप्ता के सौम्य व्यवहार, मधुर वाणी और कार्य से प्रभावित होकर उनकी शादी की अनुमति भवन के भीतर दी।


पूनम गुप्ता ने साल 2023 में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था। वो गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से बीएड भी किया है। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी CAPF परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल कर CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का गौरव प्राप्त किया।


उनके पिता शिवपुरी की श्रीराम कॉलोनी में रहते हैं। वे नवोदय विद्यालय मगरौनी में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं पूनम गुप्ता के होने वाले जीवनसाथी की बात करें तो जानकारी है कि पूनम की शादी जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अविनीश कुमार से हो रही है।

राष्ट्रपति भवन में वैवाहिक कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में वैवाहिक कार्यक्रम Reviewed by PSA Live News on 6:35:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.