ब्लॉग खोजें

श्री राधा- कृष्ण मंदिर में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 90 लोगों की हुई आंखों की जांच




रांची। 
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर में ट्रस्ट के तत्वाधान तथा एएसजी आई हॉस्पिटल के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच लगाया गया। शिविर में आंखों की गंभीर बीमारियों का इलाज नेत्र चिकित्सक डॉ० मो० रियाज ने आधुनिक तकनीक मशीनों द्वारा किया गया। उन्होंने मरीजों की आंखों की बारीकियां से जांच के साथ-साथ इलाज हेतु परामर्श भी दिया। उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र, प्रदूषण और पोषण की कमी के कारण नेत्र रोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है और समय पर जांच एवं देखभाल से इन समस्याओं से बचा जा सकता है। शिविर में सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम में रह रहे 40 मंदबुद्धि दिव्यांग निराश्रितों सहित 50 अन्य लोगों का नेत्र की जांच की गई, कुल 90 लोगों की नेत्रों की जांच की गई एवं जरूरतमंदों को दवाइयां भी दी गई। नेत्र विशेषज्ञ के साथ सहायक के रूप में रूपेश कुमार झा, श्रेया शुभम, निखिल गुप्ता, नीतिका कुमारी ने सहयोग दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि शिविर का उद्देश्य था समाज के वंचित जरूरतमंद और असहाय वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना विशेष कर नेत्र जांच जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधा जो अनेक बार इन वर्गों तक नहीं पहुंच पाती है। उन्होंने कहा कि सदानंद सेवा धाम मंदिर में समय-समय पर सभी बीमारियों के इलाज हेतु का स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। तथा मरीजो को दवाइयां भी निःशुल्क दी जाती है। इस अवसर पर- ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, शिवभगवान अग्रवाल, मधु  जाजोदिया,पूरणमल सर्राफ, सुरेश चौधरी,अंजनी अग्रवाल, बिष्णु सोनी,बिजय कुमार अग्रवाल, हरीश सोनी, मुरली प्रसाद,चन्द्रदीप साहु, हरीश कुमार,परमेश्वर साहु,बसंत वर्मा, आदि उपस्थित थे।

श्री राधा- कृष्ण मंदिर में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 90 लोगों की हुई आंखों की जांच श्री राधा- कृष्ण मंदिर में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 90 लोगों की हुई आंखों की जांच Reviewed by PSA Live News on 6:32:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.