ब्लॉग खोजें

रांची में सेवा पखवाड़ा की तैयारियों का हुआ शुभारंभ, संजय सेठ ने दिया स्वदेशी अपनाने का आह्वान



रांची। 
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में ग्रीन होरीजन में आयोजित नागरिक बैठक और अभिनंदन समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने आगामी सेवा पखवाड़ा की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रांची लोकसभा क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ अभियान से देश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी और घर-घर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना ही सबसे बड़ा योगदान है।

सेवा पखवाड़ा की प्रमुख झलकियां

  • 17 सितंबर: सांसद आवास पर सुबह 9 बजे हवन से कार्यक्रम का शुभारंभ।
    • ऑपरेशन सिंदूर चित्र प्रतियोगिता का आयोजन।
    • 75 सफाईकर्मी, 75 पैरामेडिकल स्टाफ और 75 नर्सों का सम्मान।
    • रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
  • जनहित कार्यक्रम:
    • विभिन्न क्षेत्रों में सोलर लाइट का उद्घाटन।
    • 25,000 जूट बैग, 25,000 छाते और 50,000 परिवारों को सुरक्षा लॉग बुक का वितरण।
  • 21 सितंबर: फिट इंडिया साइक्लोथोन का आयोजन, जो मोराबादी मैदान से सुबह 7 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर 1000 से अधिक लोग साइकिल यात्रा में भाग लेंगे।

संजय सेठ ने कहा, “भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के लिए हमें जोर-शोर से स्वदेशी का आह्वान करना होगा। हर परिवार को इसमें योगदान देना चाहिए।”

सामाजिक संस्थाओं का अभिनंदन

कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि समाज की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर, स्थायी प्याऊ और अन्नपूर्णा सेवा जैसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि 2 अक्टूबर को माहेश्वरी सभा द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में शस्त्र पूजन का आयोजन होगा। वहीं, 11 अक्टूबर को स्व. सीताराम मारू की जन्म शताब्दी पर उनके सम्मान में भारत सरकार द्वारा जारी डाक टिकट का शुभारंभ राज्यपाल के हाथों किया जाएगा।

सनातन धर्म को मजबूती की आवश्यकता : सी.पी. सिंह

इस अवसर पर विधायक सी.पी. सिंह ने सनातन धर्म की मजबूती पर जोर दिया और कहा कि समाज के लोग अपने सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं को आत्मसात करते हुए समाज में समरसता का वातावरण बनाएं।

बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कार्यक्रम में संरक्षक अजय मारू, कुणाल अजमानी, चंद्रकांत रायपत, रविंद्र मोदी, प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राजन तिवारी, विकास मोदी, राजीव सहाय, मनीष लोधा, अमित चौधरी, संतोष सेठ, नरेंद्र लखोटिया, संजय सराफ समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

धन्यवाद ज्ञापन प्रतीक मोर ने किया।

रांची में सेवा पखवाड़ा की तैयारियों का हुआ शुभारंभ, संजय सेठ ने दिया स्वदेशी अपनाने का आह्वान रांची में सेवा पखवाड़ा की तैयारियों का हुआ शुभारंभ, संजय सेठ ने दिया स्वदेशी अपनाने का आह्वान Reviewed by PSA Live News on 6:43:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.