गीता जीवन का ऐसा सार है जो हर धर्म के व्यक्ति को जीने की कला को सीखता है: मां चैतन्य मीरा
रांची। मारवाड़ी महिला मंच रांची शाखा की रजत जयंती वर्ष के सुअवसर पर रांची जिला मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस में विश्राम आरती के साथ कथा का समापन हुआ। अंतिम दिवस की कथा में मां चैतन्य मीरा ने बताया कि किस प्रकार द्वारकाधीश ने अपने मित्र सुदामा पर कृपा बरसाई। उन्होंने बताया कि यदि मित्र हो तो सुदामा जैसा होना चाहिए । जिसको अपने मित्र के आगे बढ़ने पर प्रसन्नता हो, जिसके मन में ईर्ष्या या द्वेष की भावना नहीं हो और सालों बाद भी यदि अपने मित्र से मिले तो वही प्रेम भावना मन में जागृत हो। मां चैतन्य मीरा ने कहा कि इसी प्रकार निरंतर श्रीमद् भागवत कथा को अपने जीवन में उतरने से सारे पाप नष्ट तो होते ही हैं । परंतु इसके साथ-साथ इसमें इतना ज्ञान भरा है यदि हम इसका वास्तविक में अध्ययन करें तो हम अपनी सारी समस्याओं का समाधान इससे प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को नित्य गीता का पाठ करना चाहिए और गीता को समझना चाहिए। गीता भी एक ऐसा जीवन का सार है जो हर धर्म के व्यक्ति को जीवन जीने की कला को सीखाता है ।
संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि विश्राम दिवस पर संस्था की सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इसके अलावा इसके अतिरिक्त समाज के सभी वर्गों से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया और स्वागत में सभी को पौधे दिए गए। जिससे कि हर व्यक्ति प्रकृति के महत्व को समझ सके और निरंतर इसी प्रकार वृक्षों को बचाकर अनेकों बीमारियों से छुटकारा पा सके।
कथा के अंत में सभी भक्तों के द्वारा आरती की गई तथा यजमान के द्वारा कई आचार्य ने हवन कराया तत्पश्चात सभी को महाप्रसाद महाप्रसादी वितरित की गई और भंडारे का आयोजन किया गया। कथा में मुख्य रूप से नीरा बथवाल,रूपा अग्रवाल, गीता डालमिया,अनसूया नेवटिया, मधु सर्राफ, उर्मिला पाड़िया, अलका सरावगी, रीना सुरेखा, प्रीती पोद्दार, नैना मोर, बीना मोदी, मंजू केडिया, मंजू गाड़ोदिया, प्रीति बंका, शोभा हेतमसरिया, सीमा पोद्दार, सरिता अग्रवाल, बीना बूबना, प्रीति अग्रवाल, रीता केडिया,
बबीता नारसरिया, सीमा टांटिया, जया बिजावत, करुणा अग्रवाल, मीरा टिंबडेवाल, ललिता नारसरिया, संगीता गोयल, सुनीता मेवाड़ा, प्रीति केडिया, प्रीति अग्रवाल, रेनू छापड़िया, सुनीता सर्राफ,शोभा जाजू , साक्षी अग्रवाल, ममता बूबना, आदि बहने उपस्थित थी।
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं: