ब्लॉग खोजें

राज्य स्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान का शुभारंभ सह सम्मान समारोह

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पुरुष नसबंदी जागरूकता रथ एवं डाक विभाग के वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, अभियान 20 दिसंबर 2025 तक चलेगा





रांची।
नामकुम स्थित इंडियन पब्लिक हेल्थ (IPH) सभागार में गुरुवार को राज्य स्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने पुरुष नसबंदी जागरूकता रथ तथा डाक विभाग के विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 “पुरुषों की भागीदारी से ही परिवार नियोजन अभियान सफल होगा” – डॉ. इरफान अंसारी

अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का उपाय नहीं, बल्कि स्वस्थ परिवार, सुरक्षित मातृत्व और खुशहाल समाज की दिशा में उठाया गया सशक्त कदम है।
उन्होंने कहा, “यह आवश्यक है कि अब पुरुष भी परिवार नियोजन की जिम्मेदारी को समान रूप से निभाएं। नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और प्रभावी प्रक्रिया है, जिसके प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना हम सभी का दायित्व है।”

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार परिवार कल्याण कार्यक्रम को सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए 8500 तकनीकी एवं गैर-तकनीकी स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी।

डॉ. अंसारी ने समारोह में उन जिलों और स्वास्थ्य संस्थानों को सम्मानित किया जिन्होंने परिवार नियोजन अभियान में नवाचार और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि “ये उपलब्धियां झारखंड के लिए गर्व की बात हैं और अन्य जिलों को प्रेरित करती हैं कि वे भी समान समर्पण के साथ कार्य करें।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रांची सदर अस्पताल राज्य का पहला ऐसा अस्पताल है जिसे NABL सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि राज्य नोडल पदाधिकारियों, परामर्शी टीम, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक एवं सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

डाक विभाग और एनएचएम के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही भारतीय डाक विभाग (झारखंड परिमंडल) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), झारखंड सरकार के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर।
इसके तहत डाक विभाग अपने इंडिया पोस्ट पार्सल नेटवर्क के माध्यम से परिवार नियोजन सामग्रियों की राज्यभर में समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

यह साझेदारी “स्वस्थ झारखंड, सुखी झारखंड” के लक्ष्य को सशक्त बनाएगी और स्वास्थ्य सेवा वितरण तंत्र को नई गति प्रदान करेगी।

परिवार नियोजन सामाजिक और आर्थिक प्रगति का आधार है – अजय कुमार सिंह

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन न केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम है बल्कि सामाजिक और आर्थिक प्रगति की नींव भी है।
उन्होंने चिकित्सकों, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और सहिया कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “इनकी मेहनत से झारखंड पुरुष सहभागिता आधारित परिवार नियोजन में आदर्श राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है।”

पुरुष नसबंदी है सुरक्षित, सरल और प्रभावी उपाय – शशि प्रकाश झा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने आंकड़ों के साथ राज्य की प्रगति साझा करते हुए बताया कि झारखंड की कुल प्रजनन दर (TFR) 2011 में 3.5 से घटकर 2.3 हो चुकी है, जबकि गर्भनिरोधक प्रचलन दर (CPR) 2005-06 के 35.7% से बढ़कर 61.7% हो गई है।
उन्होंने कहा कि “अब समय है कि पुरुष भी परिवार नियोजन में सक्रिय भागीदार बनें। पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और प्रभावी उपाय है, जो समाज में जिम्मेदारी और समानता का संदेश देता है।”

राज्य में परिवार नियोजन संकेतकों में उल्लेखनीय सुधार – डॉ. पुष्पा

राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. पुष्पा ने बताया कि झारखंड में Unmet Need घटकर 10% रह गई है और अस्थायी विधियों के उपयोग में लगातार वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि “यह अभियान केवल स्वास्थ्य से नहीं, बल्कि समानता, जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी से भी जुड़ा हुआ है। अब झारखंड परिवार नियोजन संकेतकों में राष्ट्रीय औसत के निकट पहुंच चुका है।”

नई विधियों और वीडियो फिल्म का शुभारंभ, 100 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

कार्यक्रम में गर्भनिरोधक की नई विधियाँ – MPA-SC एवं इम्प्लांट का शुभारंभ किया गया।
साथ ही सहिया कार्यकर्ताओं के लिए तैयार एक प्रेरक वीडियो फिल्म का भी विमोचन हुआ।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 37 स्वास्थ्य संस्थान, 19 मास्टर ट्रेनर, 9 स्टोरकीपर, 16 बीटीटी, 10 सहिया, 10 सर्जन, 8 एएनएम/जीएनएम और 11 काउंसलर को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य उपलब्धियाँ (मुख्य संकेतक)

  • कुल प्रजनन दर (TFR): 3.5 (AHS-2011) → 2.3 (NFHS-5, 2019-21)
  • गर्भनिरोधक प्रचलन दर (CPR): 35.7% (NFHS-3, 2005-06) → 61.7%
  • अपूर्ण आवश्यकता (Unmet Need): 22.6% → 11.5%
  • PPIUCD Insertion: 36%
  • चार नई विधियाँ जोड़ी गईं – अंतरा IM, छाया, अंतरा SC, इम्प्लांट
  • Self Care Kits एवं कंडोम बॉक्स के माध्यम से अस्थायी विधियों की निःशुल्क उपलब्धता
  • 2019 से अब तक उपलब्धियाँ:
    • 1.30 लाख से अधिक सास-बहू-पति सम्मेलन
    • 6.98 लाख नई पहल किट वितरण
    • 76 हजार से अधिक परिवार कल्याण दिवस का आयोजन

उपस्थित गण एवं समापन

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू, निदेशक डाक सेवा बी.आर. चौधरी, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएँ सिद्धार्थ सान्याल, सभी जिलों के सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन एनएचएम टीम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राज्य परिवार कल्याण निदेशालय की ओर से प्रस्तुत किया गया।

“स्वस्थ परिवार, खुशहाल समाज” — इसी भावना के साथ झारखंड सरकार का यह अभियान राज्य में नई चेतना और जिम्मेदारी का संचार करेगा।

राज्य स्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान का शुभारंभ सह सम्मान समारोह राज्य स्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान का शुभारंभ सह सम्मान समारोह Reviewed by PSA Live News on 6:12:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.