होटवार जेल में ‘डांस पार्टी’ कांड की गूंज: असिस्टेंट जेलर दिनेश प्रसाद वर्मा का तबादला, जांच की आंच बढ़ी
राँची। राजधानी की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में वायरल हुए कथित ‘डांस पार्टी’ वीडियो ने न सिर्फ जेल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि अब इस विवाद की आंच जेल के एक और अधिकारी तक पहुँच गई है।
सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो में कथित रूप से जेल में बंद शराब और जीएसटी घोटाले से जुड़े आरोपी विशेष सुविधाओं का आनंद लेते दिखाई दिए थे। वीडियो सामने आने के बाद से ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जांच की प्रक्रिया तेज होते ही अब जेल विभाग ने असिस्टेंट जेलर दिनेश प्रसाद वर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से होटवार जेल से हटा दिया है।
दिनेश प्रसाद वर्मा को धनबाद मंडल कारा में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, उनकी जगह गुमला मंडल कारा में पदस्थापित लवकुश कुमार को रांची होटवार सेंट्रल जेल का नया असिस्टेंट जेलर नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि दिनेश प्रसाद वर्मा को सिर्फ पाँच दिन पहले ही होटवार जेल में पदस्थापित किया गया था। इस तरह, इतने कम समय में उनका तबादला चर्चा का विषय बन गया है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जेल के अंदर अनुशासनहीनता और अव्यवस्था से संबंधित शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया।
इस बीच, जेल में हुई कथित ‘डांस पार्टी’ को लेकर जेल आईजी की निगरानी में विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि आखिर इतनी सख्त निगरानी व्यवस्था के बावजूद मोबाइल, म्यूज़िक सिस्टम और शराब जैसी वस्तुएं जेल के अंदर कैसे पहुँचीं।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में जेल के भीतर नाचते-गाते कुछ बंदियों को देखा गया, जिनमें से कुछ शराब माफिया और टैक्स चोरी के आरोपियों के रूप में पहचाने जा रहे हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि वीडियो कुछ सप्ताह पुराना है, लेकिन इसके सार्वजनिक होते ही राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।
राज्य कारा विभाग ने इस घटना को “जेल अनुशासन का घोर उल्लंघन” बताते हुए चेतावनी दी है कि मामले में दोषी किसी भी स्तर पर बख्शे नहीं जाएंगे। विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आने वाले दिनों में कई और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
इस घटना ने एक बार फिर झारखंड की जेल प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले भी बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद कई चर्चित अपराधियों द्वारा मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के इस्तेमाल की खबरें आती रही हैं। अब यह मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुँच गया है, और संकेत हैं कि राज्य सरकार स्वयं इस पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग कर रही है।
➡️ मुख्य बिंदु:
- ‘डांस पार्टी’ वीडियो वायरल होने के बाद असिस्टेंट जेलर दिनेश प्रसाद वर्मा का तबादला।
- गुमला जेल के लवकुश कुमार को होटवार सेंट्रल जेल में नया असिस्टेंट जेलर बनाया गया।
- जेल आईजी की निगरानी में विशेष जांच टीम गठित।
- शराब और जीएसटी घोटाले के आरोपियों का कथित शामिल होना प्रशासन के लिए चिंता का विषय।
- विभागीय कार्रवाई की संभावना, आने वाले दिनों में और अधिकारी निशाने पर।
Reviewed by PSA Live News
on
9:41:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: