रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में रक्तदान कर राज्यव्यापी स्वैच्छिक रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुरू किया गया है, जो 28 नवंबर तक पूरे राज्य में चलेगा।
मुख्यमंत्री ने रक्तदान को “महादान” बताते हुए कहा कि आपका दिया रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने का कारण बन सकता है। सभी राज्यवासी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मानवता की मिसाल पेश करें।”
उन्होंने कहा कि झारखंड अब जीवनदान का केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 12 से 28 नवंबर तक राज्यभर में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य राज्य में रक्त की कमी को समाप्त करना और हर जरूरतमंद तक सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अस्पताल में रक्त की कमी से किसी की जिंदगी की सांसें न थमें, यह सुनिश्चित करना हम सभी का परम उत्तरदायित्व है। आइए, मिलकर झारखंड को ‘जीवनदायिनी राज्य’ बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, योगेंद्र प्रसाद महतो, सुदिव्य कुमार, शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
Reviewed by PSA Live News
on
9:45:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: