ब्लॉग खोजें

नामकुम में शौर्य दिवस पर भव्य महाआरती, हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से गूंजा मंदिर परिसर सनातन एकता मंच केंद्रीय कमेटी के तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन


 रांची/नामकुम। शौर्य दिवस के पावन अवसर पर बुधवार को नामकुम हाईटेंशन स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सनातन एकता मंच केंद्रीय कमेटी द्वारा भव्य महाआरती व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ आयोजित किया गया। पूरा मंदिर परिसर ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बजरंगबली’ के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा। बड़ी संख्या में राम भक्तों, स्थानीय लोगों और मंच के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजन का माहौल अत्यंत श्रद्धामय और ऊर्जामय रहा।

कार्यक्रम का नेतृत्व मंच के संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष रोहित सनातनी ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित सभी भक्तों को शौर्य दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि—
“1528 ई. में बाबर के आदेश पर मीर बाक़ी ने प्रभु श्रीराम के पावन मंदिर को गिराकर यहाँ मस्जिद बनवाई थी, लेकिन सनातनी समाज कभी चुप नहीं बैठा। सदियों तक चले संघर्ष, लाखों पुरुषों व हजारों मातृशक्तियों के बलिदान के बाद 6 दिसंबर 1992 को उस अन्याय का अंत हुआ। और 2024 में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ यह संघर्ष पूर्ण हुआ। यही कारण है कि हर वर्ष 6 दिसंबर को हम ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि यह दिवस केवल एक स्मरण मात्र नहीं, बल्कि सनातन समाज की एकता, श्रद्धा और अदम्य साहस का प्रतीक है। “राम मंदिर केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि सनातन समाज की आत्मा, अस्मिता और आस्था का केंद्र है,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसके बाद हनुमानजी और रामलला की महाआरती संपन्न हुई। आरती के समय भक्तों की लंबी कतारें लग गईं और परिसर में भक्ति, उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित:
समीर सिंह (केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष), ब्रजेश सिंह, रोहित कुमार साहू, प्रेम केशरी, धर्मेंद्र कुमार, विकास सिन्हा, राजकुमार सिंह, विश्वजीत सिंह, आर्यन सागर, भीम शर्मा, राहुल यादव सहित मंच के दर्जनों कार्यकर्ता और सैकड़ों राम भक्त शामिल हुए।

मंच के युवा पदाधिकारियों ने बताया कि समाज में सनातन मूल्यों को जागृत रखने, धर्म-संस्कृति की रक्षा करने और युवाओं को सनातन परंपराओं से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर किए जाते रहेंगे।

पूरे समारोह के दौरान सुरक्षा, व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए मंच के स्वयंसेवकों ने सराहनीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सम

नामकुम में शौर्य दिवस पर भव्य महाआरती, हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से गूंजा मंदिर परिसर सनातन एकता मंच केंद्रीय कमेटी के तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन नामकुम में शौर्य दिवस पर भव्य महाआरती, हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से गूंजा मंदिर परिसर सनातन एकता मंच केंद्रीय कमेटी के तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन Reviewed by PSA Live News on 11:24:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.